Aadhar Centre Kaise Khole 2023: आप सभी को बता दें कि आगर आप आधार सेंटर खोलना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खबर निकल कर आ रही है इसमें हम आपको बताएंगे कि Aadhar Centre Kaise Khole 2023 में जिसकी पूरी जानकारी हम आपको आसान भाषा में समझाने वाले हैं इसलिए आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें आपके जानकारी के लिए बता दें अधार कार्ड सेंटर खोलना अभी के समय में बहुत ही मुश्किल हो गया है लेकिन जब शुरू में आधार कार्ड बनाना शुरू हुआ था तो उस समय Aadhar Centre बड़े आराम से दिया जा रहा था लेकिन कई सारे आधार सेंटर वाले गलत ढंग से लोगों का आधार कार्ड बना रहे थे जिस कारण से आधार सेंटर सबको मिलना बंद हो चुका है आप सभी को बता दें कि Aadhar Centre लेने के लिए इसके कुछ योगिता रखी गई है जिसको आपको पूरा करना होगा जिसकी पूरी जानकारी हमने नीचे बताई गई है।
आधार कार्ड सेंटर क्या है ?
आप सभी को बता दें कि आधार सेंटर एक ऐसा केंद्र होता है जहां पर आधार से संबंधित सभी काम जैसे आधार कार्ड बनाना, आधार कार्ड में नाम ,पिता का नाम ,लिंग, जन्म ,तथा एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि अपडेट करने का काम आप कर सकते हैं आधार सेंटर दो प्रकार के होते हैं
. बायोमेट्रिक आधार केंद्र
. डेमोग्राफी आधार केंद्र
आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए आवश्यक लाइसेंस
आप सभी को बता दें कि आधार सेंटर खोलने के लिए नीचे बताए गए सभी दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी
. आवेदक आधार कार्ड सेंटर
. खोलने के लिए सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है
. जिसके लिए आप इसका एग्जाम दे सकते हैं
. आवेदक के पास UIDAI Exam पास सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
. इसके बाद आवेदक को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर में आवेदन करना पड़ेगा।
आधार कार्ड सेंटर खोलने में कितना खर्च आते हैं ?
आप सभी को बता दें कि आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए अगर आप इच्छुक है तो इसके लिए कई सारे उपकरण लेने पड़ते हैं जिसके लिए ₹100000 तक के लागत लग सकते हैं आपको बता दें आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए सरकार एक भी रुपया खर्च नहीं लेती हैं लेकिन aadhar card franchise के लिए आवश्यकतानुसार सामान लेने होगी जैसे आपके पास लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर होनी चाहिए।
आधार कार्ड सेंटर कैसे खोले योगिता ?
. आधार सेंटर खोलने के लिए इसके लिए योगिता 10वीं या 12वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
. आवेदक के पास कॉमन सर्विस सेंटर या BC Code मिनी ब्रांच होनी चाहिए।
. आवेदक के पास कंप्यूटर चलाने के नॉलेज होनी चाहिए।
. आवेदक की उम्र 18 वर्ष अधिक होनी चाहिए।
Aadhar Centre Kaise Khole 2023 – आवश्यक दस्तावेज
आप सभी को बता दे कि आवेदक को नीचे बताए गए सभी दस्तावेजों के पूर्ति करनी होगी
. आवेदक आधार कार्ड
. ईमेल
. मोबाइल नंबर
. पैन कार्ड
. पासपोर्ट साइज फोटो
. दसवीं और बारहवीं का मार्कशीट
. पुलिस वेरिफिकेशन
. जाति प्रमाण पत्र
. बैंक खाता
. Agent Code
. NSIT सर्टिफिकेट
How To Apply Aadhar Centre Registration 2023 ?
आप सभी को बता दें कि जितने भी आवेदक है जो आधार सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो नीचे बताई गई सभी स्टेप्स को पूरा करके आप इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
. Aadhar Centre Registration 2023 ऑनलाइन अप्लालाई करने के लिए के सबसे पहले आपको डिजिटल सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
. आप सभी को होम पेज पर ही आपको लॉगइन का पेज मिलेगा जहां पर अपना सीएससी आईडी ( CSC Id ) और पासवर्ड ( Password ) डालकर होटल में लॉग इन करना होगा।
. Login करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमें मांगी जाने वाले सभी जानकारी को सही-सही भरेंगे और अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करेंगे ।
. सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म आपके District Manager के पास चला जाता है।
. District Manager आपकी फॉर्म की Verification पूरा करती हैं।
. अगर आप सभी सही पाए जाते हैं तो आपको Aadhar Centre Registration को अपलोड किया जाता है।
. अगर इसमें कोई गलती पाई जाती है तो आपका सेंटर को रिजेक्ट किया जाता है और उसका कारण आपको बता दिया जाता है अतः आप इस प्रकार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
Important Link
Online Apply | Registration || Login |
CSC Centre Online Apply | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Official Website | Click Here |