Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2022-Apply Online, Documents,Dates, Benefits

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2022-Apply Online, Documents,Dates, Benefits

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2022-Apply Online, Documents,Dates, Benefits

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2022: नमस्कार दोस्तों यदि आप सभी स्नातक पास कर लिए हैं और आप सभी छात्र छात्रा Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation का लाभ लेना चाहते हैं तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही है, क्योंकि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आप सभी का दिसंबर महीने से शुरू करने जा रही है जिसके तहत आप सभी छात्रा को 50000 की नगद राशि दी जाएगी जो भी छात्राएं स्नातक पास करती हैं उन्हें सरकार के द्वारा Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana bihar के तहत सिधे उनके बैंक खाते में इसके धनराशि भेजती है।

आप सभी छात्राओं को जानकारी के लिए बता दें कि जो भी छात्राएं Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2022 मैं आवेदन करेंगे उनको कुछ दस्तावेजों को पहले तैयार कर लेना है हम इस आर्टिकल में इसकी पूरी जानकारी बताएंगे की आप सभी को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को लेकर की ताकि आपका पैसा 100% आपको मिल पाए इसीलिए आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2022 क्या है?

आप सभी को बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना एक ऐसी योजना है जो सिर्फ लड़की को ही लाभ मिल सकता है जिनकी शादी अभी तक नहीं हुई है उनको सरकार के द्वारा Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का लाभ देती है ताकि वह इस पैसे से आगे की उच्च शिक्षा को प्राप्त कर सके।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2022 लाभ एवं विशेषताएं

दोस्तों आप सभी को बता देना चाहते हैं कि Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana का या कुछ निम्नलिखित लाभ एवं विशेषताएं हैं जोकि आप सभी को जानना बेहद जरूरी है।

. आप सभी को बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ सिर्फ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी जाती है।

. जो छात्राएं प्रथम डिवीजन से स्नातक पास करती हैं।

. आप सभी को बता दें कि इस योजना के तहत पहले स्नातक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले छात्रा को इससे पहले रुपया 25000 के प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती थी लेकिन अब बिहार सरकार ने प्रोत्साहन राशि को 25000 से बदलकर 50,000 कर दिया है जोकि सिधे लाभार्थी छात्रा के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

. इस योजना के तहत राशि प्राप्त करके सभी मेधावी छात्रा आगे के उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

आप सभी को बताना चाहते हैं कि जितने भी छात्रा हैं वाह साथ ही साथ अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण कर पाएंगे आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि kanya Utthan Yojana bihar 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही हैं इसमें क्या क्या दस्तावेज लगेगा इसके पूरी जानकारी नीचे बताई गई है इसीलिए आप सभी इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़ें।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2022: इन दस्तावेज की जरूरत होगी

आप सभी छात्रा को इस योजना का लाभ लेने के लिए नीचे बताए गए सभी दस्तावेजों के पूर्ति करनी होगी ताकि आप सभी को इसका पैसा और लाभ मिल सके।

. छात्रा का आधार कार्ड

. बैंक खाता पासबुक

. स्नातक का मूल प्रमाण पत्र

. स्नातक का अंक प्रमाण पत्र

. पिता के नाम से जारी जाति प्रमाण पत्र

. आय प्रमाण पत्र

. निवास प्रमाण पत्र

. मोबाइल नंबर

. ईमेल आईडी

. पासपोर्ट साइज फोटो

. आप सभी को यह सारी दस्तावेजों को स्कैन करके आपको अपलोड करनी होगी तब ही आपको इसका लाभ दिया जाएगा।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2022: आवेदन हेतु क्या योग्यता चाहिए।

ई कल्याण मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2022 इस योजना में आवेदन करने के लिए सभी स्नातक पास छात्राओं को यह कुछ निम्नलिखित योग्यताएं की पूर्ति करनी होगी जो इस प्रकार है।

. जितने भी आवेदक हो वह छात्राएं बिहार राज्य के मूलनवासी होने चाहिए।

. छात्राओं को स्नातक में फर्स्ट डिवीजन प्राप्त की हो।

. आवेदक छात्रा का बैंक खाता उनके नाम से होनी चाहिए और उस बैंक खाते में आधार कार्ड और पैन कार्ड अवश्य लिंक होनी चाहिए।

. यह सभी योग्यताएं की पूर्ति करने वाले आवेदकों को इसका लाभ दिया जाएगा।

Required Documents Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2022

. बालिका का स्थाई निवास बिहार होना चाहिए

. लड़की अविवाहित होनी चाहिए

. आधार कार्ड

. आवेदन करने की स्थिति में स्नातक का मार्कशीट ( ग्रेजुएशन पास करने की स्थिति में)

. मोबाइल नंबर

. ईमेल आईडी

. पासपोर्ट साइज फोटो

. सिग्नेचर

इतनी सारी दस्तावेजों थी जो आपको E Kalyan Utthan Yojana के लाभ लेने के लिए होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए पात्रता ( Eligibility for Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2022)

. आवेदिका का स्थाई निवास बिहार होना चाहिए।

. आवेदिका अविवाहित होनी चाहिए।

. जिस भी कक्षा के लिए आवेदन देनी है वो पास होने चाहिए।

. परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

. आ वेदिका के नाम से बैंक खाता होना चाहिए।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए महपूर्ण दिशा निर्देश

. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा सिर्फ अविवाहित लड़कियों को दी जाती है।

. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का पैसा सिर्फ लड़कियों को दी जाती है।

. Bihar kanya Utthan Yojana 2022 मैं मैट्रिक पास करने पर 10,000 इंटर पास करने पर 25000 और स्नातक पास करने पर 50000 के राशि दी जाती हैं।

. मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही लिया जाता है।

. Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana bihar का लाभ लेने के लिए आपके आधार कार्ड और आपकी मार्कशीट में नाम और जन्मतिथि दोनो सेम होनी चाहिए।

. Kanya Utthan Yojana 2022 का फॉर्म भरने से पहले आपकी आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र 1 साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।

How to apply online in Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2022

. सबसे पहले आपको Bihar e kalyan के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

. जैसे ही आप इस लिंक पर आएंगे तो आपको ऊपर में ही एक लिंक मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है।

. अब आप सभी छात्राओं को ध्यान देना है कि यदि आप ई कल्याण mukhyamantri Kanya Utthan Yojana graduation के लिए या दोनों के लिए दो लिंक उपलब्ध कराई गई है आप किसके लिए आवेदन करना चाहते हैं।

. उसके सामने Click Here to Apply पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा।

. जहां पर आप का रजिस्ट्रेशन नंबर जन्मतिथि स्कूल नंबर और कैप्चा कोड की जानकारी दर्ज करेंगे और रजिस्टर वाले बटन पर क्लिक करेंगे।

. अब आपका रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल हो जाता है उसके बाद आपको एक आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा।

. उस आईडी और पासवर्ड की मदद से आपके पोर्टल पर लॉगिन होगा।

. लॉगिन होने के बाद मांगे जाने वाली सभी जानकारी को सही भरेंगे और सभी दस्ताबेजो को स्कैन करके अपलोड करेंगे और अंत में सबमिट करेंगे।

. इसके बाद आप सभी को इसका प्रिंट निकालकर सेव करके रख लेना है।

. Note : आवेदन फॉर्म को प्रिंट करना इसलिए आवश्यक है की यदि आपका आवेदन रिजेक्ट होता है या कोई त्रुटि हो जाती हैं तो कभी भी आप कुछ प्रिंट किए हुए फॉर्म के माध्यम से ही आप सुधार कर सकते हैं।

Important Link

Online Apply Link-1 Link -2 Link-3
Applicant Login Click Here
Student List Click Here
Official Notification Click Here
Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top