Aadhar Se UPI Pin kaise banaye

Aadhar Se UPI Pin kaise banaye: आधार से UPI पिन कैसे बनाएं

Aadhar Se UPI Pin kaise banaye: आप सभी को बता दें कि अगर आप भी बिना ATM Card,Debit Card, के माध्यम से अपना UPI Pin सेट करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी निकल कर आ रही हैं तो अब आप सभी को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप सभी यूजर्स बिना किसी ATM Card, Debit Card के माध्यम से आप सभी अपना UPI Pin सेट कर सकते हैं।

आप सभी को बता दें कि बिना ATM Card, Debit Card के ही केवल अपने आधार कार्ड की मदद से अपना UPI Pin सेट करने के लिए आपके बैंक खाता और आपके आधार कार्ड मे मोबाइल नंबर लिंक हो जिससे आप सभी आसानी से सत्यापन कर सकें आप सभी को हम इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे की आप किस प्रकार से अपना UPI Pin आधार कार्ड के माध्यम से सेट कर सकते हैं तो आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।

Aadhar Card Se UPI Pin Set Kare

आप सभी को बता दें कि अगर आप सभी यूजर्स अब बिना किसी ATM Card, Debit Card के बिना ही आप सभी अपना UPI Pin सेट कर सकते है। आधार कार्ड से UPI Pin सेट करने के लिए आपको Online प्रक्रिया को अपनाना होगा जिसकी पूरी जानकारी हम आपको यहां पर बताने वाले हैं जिससे आप सभी आसानी से अपना अपना UPI Pin सेट कर सकते हैं और साथ ही साथ आप सभी इसका लाभ उठाएं सकते हैं इसलिए आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

How To Create UPI Pin With Aadhar Card

. आप सभी को बता दें कि सबसे पहले आप सभी Users को अपने अपने स्मार्टफोन में BHIM App को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा।

. आप सभी को इस App को यहां से Download व Install करना होगा।

. Install होने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन में इस App को ओपन करना होगा।

. आप सभी को यहां पर अब आपके आधार कार्ड और बैंक खाता से जो Mobile Number लिंक है उस सिम कार्ड का आपको चयन करना होगा और Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

. Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।

. इस Page पर आने के बाद आपको Bank के Option पर क्लिक करना होगा।

. Click करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।

. अब इस Page पर आने के बाद आपको + का चिन्ह मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

. Click करने के आपके सामने इसका नया पेज खुलेगा।

. आपको अब यहां पर Bank Account के Option पर क्लिक करना होगा।

. इसके बाद आपको अपने Bank को सेलेक्ट करना होगा और सबमिट के Option पर क्लिक करना होगा।

. अब आपको इस Page पर आपको सही का निसान मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और आप सभी को वहा पर अपना मंजूरी देना होगा जिसके बाद आपका यह बैंक खाता आपके UPI से जुड़ जायेगा।

. इसके बाद आपको अपने इसी बैंक खाता के ऊपर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको कई प्रकार के अलग ऑप्शन मिलेगा।

. अब यहां पर आप सभी Users को forget UPI Pin के Option पर क्लिक करना होगा।

. Click करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा।

. अब आप सभी को आधार नंबर के ऑप्शन पर Click करना होगा और Proceed के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

. अब आप सभी को अपना आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा और Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

. Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर आप सभी को अपना UPI Pin सेट करना होगा।

. इसके बाद आप सभी को Submit के Option पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप सभी का UPI Pin सेट हो जाएगा।

. इसी प्रकार से आप सभी यूजर्स बिना किसी Debit Card के ही अपने आधार कार्ड की मदद से अपना UPI Pin सेट कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top