Bihar B.ED Admission 2023 Online Apply

Bihar B.ED Admission 2023 Online Apply : बिहार B.Ed एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू यहां से करे आवेदन जानें पुरी प्रक्रिया

  • Bihar B.ED Admission 2023 Online Apply : आप सभी को बता दें यदि आप बिहार के छात्र-छात्राएं हैं और आप चाहते हैं बिहार से Bihar B.ED Admission 2023 मैं एडमिशन लेना तो आप सभी के लिए बड़ी खुशखबरी निकाालक आ रही हैं क्योंकि Bihar B.ED Admission 2023 Online Apply की तिथि घोषित कर दी गई हैं।

आप सभी के जानकारी के लिए आपको बता दें Bihar B.ED Admission 2023 Online Apply के लिए इस बार आयोजन नोडल एजेंसी ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ( LNMU ] के तरफ से किया जाता है मिली जानकारी के मुताबिक आप लोगों का एडमिशन प्रक्रिया 20 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक लिया जाएगा आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे आप सभी अभ्यर्थी इसकेेे लिए इनके आधिकारिक पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतेे हैं इस आर्टिकल में जिसकी पूरी जानकारी सरल और आसान भाषाा में बताने जा रहेे हैं इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके।

इस आर्टिकल के अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराई जाएगी जहां से आने वाले सभी अपडेट की जानकारी आपको सबसे पहले मिल पाएगी।

Bihar B.ED Admission 2023 Online Apply – बिहार B.Ed एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू यहां से करें आवेदन जाने पूरी प्रक्रिया ?

आप सभी को हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने वाले सभी लोगों का हार्दिक स्वागत करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी छात्र छात्राओं को Bihar B.ED Admission 2023 Online Apply के बारेे में पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं क्योंकि काफी सारे छात्र-छात्राएं Bihar B.ED Admission 2023 के तहत अपना दाखिला करवाना चाहतेे हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता हैैै क्योंकि बिहाार b.ed के लिए एडमिशन प्रक्रिया 20 फरवरी 2023 से शुरू होनेे जा रही है जिसका अंतिम तिथि भी निर्धारित कर दी गई है आप लोग 15 मार्च 2023 से पहले इसमें अपना दाखिला करवाएंगे Bihar B.Ed Entrance Exam 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से लियाा जाएग अगर आप सभी छात्र-छात्राएं बिहार से आते हैं और आप चाहते हैं अपना नामांकन ऑनलाइन माध्यम से करवाना तो आपको इसके लिए क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी साथी नामांकन फिस क्या होगी और शैक्षणिक योग्यता क्या रखी जाएगी इसकी सिलेबस क्या होगी जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की जाएगी इसलिए आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके।

New Update – Bihar B.ED Admission 2023 Online Apply के लिए जो भी छात्र छात्राएं प्रवेश परीक्षाा में शामििल होना चाहते हैं वैसे भी 20 फरवरी 2023 से लेकर 15 मार्च 2023 तक आप सभी इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Bihar B.ED Admission 2023 Online Apply  Latest News

बिहार b.ed प्रवेश परीक्षा 2023 में जो भी छात्र छात्राएं ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं Bihar B.ed Entrance Exam Apply Online 2023 के लिए आयोजन ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा किया जाएगा आप सभी अभ्यर्थी 20 फरवरी से लेकर 15 मार्च 2023 तक इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।

Bihar B.ED Admission 2023 Online Apply Application fee ?

आप सभी छात्र-छात्राएं Bihar B.ED Admission 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपके जाति के अनुसार इसमें निर्धारित शुल्क रखीीी जाती हैं यह शुल्क सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी केेे लििए ₹1000 रखे जाते हैं जबकि ओबीसी ईडब्ल्यूएस महिला वर्ग और दिव्यांग  उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क ₹750 रखे जाते हैं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखी जाती है जिसका भुगतान आप सभी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी आप सभी को नीचे बताई गई है

. Unreserved: 1000/-

. EBC/BC/EWS/Women/ PH – 750/-

.SC/ST – 500/-

. Payment Mode – Debit Card/ Credit Card/ Net Banking

. आवश्यक सूचना – आवेदन शुल्क से जुड़ी जानकारी इनके आधिकारिक सूचना आने पर अपडेट की जा सकती है क्योंकि यह आवेदन शुल्क बताई गई है या पिछले साल के देखते हुए आप सभी को यह आवेदन शुल्क बताया गया है।

Required Documents for Bihar B.ED Admission 2023 Online Apply ?

Bihar B.ED Admission 2023 Online Apply

आप सभी छात्र छात्राओं को बिहार b.ed में अगर आप दाखिला करवाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जो इस प्रकार है अगर आप में से किसी भी अभ्यर्थी के पास तीन प्रकार के दस्तावेज नहीं है तो आप अपने दस्तावेज को जल्द से जल्द बन वाले ताकि आप सभी को एडमिशन के समय कोई भी प्रकार के समस्या का सामना ना करना पड़े।

. दसवी कक्षा का मार्कशीट

. 12वीं कक्षा का मार्कशीट

. स्नातक का मार्कशीट

. आवासीय प्रमाण पत्र

. जाति प्रमाण पत्र

. निवास प्रमाण पत्र

. आधार कार्ड

. मोबाइल नंबर

. ईमेल आईडी

. बैंक खाता पासबुक

. पासपोर्ट साइज फोटो

. अभ्यर्थी का हस्ताक्षर

. दिव्यांग प्रमाण पत्र

. स्नातक का सभी मूल प्रमाण पत्र

. आप सभी को ऊपर बताए गई निम्नलिखित दस्तावेजों को ऑनलाइन आवेदन करने में पुर्ती करनी होगी तब आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bihar B.ED Admission 2023 Online Apply Syllabus ?

आप सभी बिहार b.ed में दाखिला करवाने के लिए आप सब अच्छा छात्र छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको इसकी तैयारी में लग जानी होगी क्योंकि बिहार b.ed ऐडमिशन के लिए आप सभी छात्र छात्राओं को एक एंट्रेंस परीक्षा ली जाएगी इस परीक्षा में नीचे बताए गए सिलेबस को आप जरूर से जरूर ध्यान रखेंगे ताकि आप सभी को कोई समस्या ना हो।

General English

. Fill in the blanks

. Antonyms/ Synonyms

. Idioms & Pharases

. Spelling Errors

. One Word Substitution

Sanskrit

. संधि

. समास

. उपसर्ग और प्रत्यय

. रस छंद और अलंकार

. मुहावरे और लोकोक्तियां

. कहावतें

. अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें

. व्याकरण

. पर्यायवाची शब्द

. विपरीतार्थक शब्द

. गधा ंं

Logical & Analytical Reasoning

. Statement & Argument

. Statement & Assumption

. Statement & Course of Action

. Statement & Conclusion

. Assertion & Reason

. Syllogism

. Deriving Conclusion

. Punchline

. Situation Reaction Test

. Cause & Effect Analytical Reasoning

General Awareness

. History

. Geography

. Polity

. General Science

. Question related to Social Issues

. Five Year Plans

. Current Affairs

. Other Miscellaneous Questions

How to Apply Bihar B.ED Admission 2023 Online Apply ?

आप सभी छात्र-छात्राएं Bihar B.ED Admission 2023 मैं दाखिला करवाने के लिए सबसे पहले आप सभी को नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा

. Bihar B.ED Admission 2023 Online Apply हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी  उम्मीदवारों को इनके आधिकारिक वेबसाइट आना होगा ।

. अब आपको होम पेज पर ही Apply for Entrance Test का Link मिलेगा जिस पर क्लिक करेंगे ( लिंक 20 फरवरी 2023 को जारी किया जाएगा )

. जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने New Registration form खुलेगा जिससे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा।

. मांगे जाने वाली सभी जानकारी को सही सही भरना होगा और अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करेंगे।

. क्लिक करने के बाद आपको एक लॉगइन id और पासवर्ड दे दिया जाएगा जिससे आप सुरक्षित रखेंगे।

. Step -2 Fill Application form ?

. दिए गए लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड की मदद से पोर्टल को लॉगइन करना होगा।

. मांगी जाने वाले सभी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और अंत में सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

. अब आपको आवेदन शुल्का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।

. और अंत में इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना होगा।

. आप सभी अभ्यर्थी ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप इसके  लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं ।

Important Link

Online Apply Registration || Login
Official Notification Click Here
Telegram Group Click Here
Sarkari Yojana Click Here
Official Website Click Here

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top