Free Computer Course

Free Computer Course : बिहार सरकार ने शुरू की फ्री कंप्यूटर कोर्स, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई फ्री सर्टिफिकेट मिलेगा

Bihar KYP Online Registration 2023 : आप सभी को बता दें की बिहार राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा देश में बढ़ती बेरोजगारी को नियंत्रित करने के लिए कई सारे योजनाएं शुरू की जाती हैं। इस प्रकार की कई योजनाएं के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण यानी कि Training दीया जाता है आप सभी को बता दे कि ऐसे ही Bihar Kushal Yuva Program 2023 नाम की योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई है बिहार राज्य द्वारा चलाए गए बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 के तहत यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो इस योजना के तहत बिहार सरकार यानी कि Bihar Government द्वारा कौशल विकास ( Skill Development ) का प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसके साथ ही साथ इस Bihar Kushal Yuva Program 2023 के तहत ट्रेनिंग लेकर युवा आत्मनिर्भर बन सकेंगे और स्वरोजगार को बढ़ावा होगा। आप सभी का बता दें बिहार सरकार यानी Bihar Government Bihar KYP Registration 2023 के तहत बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 के शुरुआत 16 दिसंबर 2016 को किया गया था। इसलिए आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके और अपने दोस्तों को शेयर करें।

Bihar KYP Online Registration 2023  क्या है ?

आप सभी को बता दे राज सरकार के इस Bihar Kushal Yuva Program 2023 के तहत राज्य के युवा नागरिकों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा Bihar Kushal Yuva Program 2023 के माध्यम से प्रदेश के 15 से 28 वर्ष तक के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे कि वह सभी रोजगार प्राप्त कर सकें। Bihar Kushal Yuva Program का लाभ केवल वही वाह कर सकते हैं जिन्होंने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हो।

आप सभी को बता दें Bihar Kushal Yuva Program 2023 के तहत युवाओं को Soft Skill Training दी जाएंगे । जिसमें की संचार कौशल ( English और Hindi भाषा में बोलना सीखना ) एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता , ( कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर से संबंधित बेसिक और प्रोफेशनल उपकरणों का ज्ञान ) जीवन कौशल का प्रशिक्षण ( किसी भी व्यक्ति से बातचीत से गहरे संबंध बनाना आर दूसरे लोगों के प्रति व्यवहार की शिक्षा ) दिया जाएगा।

इस योजना के तहत राज्य के पात्र युवाओं को प्रशिक्षण यानी ट्रेनिंग केंद्रों के माध्यम से दिया जाएगा। जो युवा Bihar Kushal Yuva Program 2023 के तहत आवेदन करेंगे उनको आवेदन के समय ₹1000 का भुगतान शुल्क देना होगा लेकिन ट्रेनिंग पूरा हो जाने के बाद आवेदक को या पैसा लौटा दिया जाएगा साथी प्रशिक्षण केंद्र की ओर से आपकोो आपके प्रशिक्षण के अनुसार एक Certificate भी दियाा जाएगा।

Bihar Kushal Yuva Program 2023 उद्देश्य क्या है ?

आप सभी को बता दे कि Bihar Kushal Yuva Program 2023 का मुख्य उद्देश है की राज्य के युवा नागरिकों को प्रशिक्षित यानी Trained किया जाए जिससे कि वह स्वयं का कार्य शुरू कर सकें या फिर युवाओं के कौशल का आधार पर उनको रोजगार प्राप्त कर सकें जिससे बिहार राज्य में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को कम किया जा सके आपको बता दें प्रत्येक युवा को उसके कौशल अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे वह अपेक्षा के साथ अपने काम में आगे बढ़ सके। आप सभी को बता दें की बिहार सरकार ( Bihar Government ) का उद्देश्य यही है कि उनके राज्य व युवा जिनके पास कई अलग-अलग चीजों का हुनर है वह उसका विकास कर आत्मनिर्भर और सशक्त ( Self – Reliant & Empowered ) हो सके और साथी स्वरोजगार के और बढ़ परदेस के युवा इस योजना के माध्यम से जीवन कौशल संचार कौशल एवं बुनियादी साक्षरता की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे।

Bihar Kushal Yuva Program 2023 – फायदे

. इस योजना के तहत राज्य के जितने भी शिक्षित युवा लोग हैं उन सभी को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

. इस योजना में E – Learning Mode के अनुसार युवा नागरिकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

. अगर आवेदक ऑनलाइन माध्यम से इस योजना ( Bihar Kushal Yuva Program 2023 ) का आवेदन करने पर आवेदक के समय और पैसे दोनों बच पाएंगे ।

. KYP के तहत 3 कोर्स की Training देने के लिए 240 घंटे का पीरियड रखा गया है।

. रजिस्ट्रेशन ( Online Registration ) करने के पश्चात आवेदक को 1000रू का Application Fees भी देना होगा जो ट्रेनिंग ( Training ) पूरी होने के बाद वापस आवेदक को दे दिए जाएंगे।

Bihar Kushal Yuva Program 2023 – पात्रता

. इस योजना के तहत Online Apply करने वाले आवेदक बिहार राज्य का मूलनिवासी होना चाहिए।

. ऐसी योजना के तहत आवेदन करने वाला आवेदक दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हो तभी Online Apply कर सकते हैं।

. इस Bihar Kushal Yuva Program 2023 के तहत आवेदक की आयु 15 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए लेकिन सरकार ने कुछ वर्ग के नागरिक जैसे : SC/ST/PWD के युवाओं को योजना के तहत छूट दी गई है।

. Bihar Kushal Yuva Program 2023 मैं आवेदन केवल वही युवा कर सकते हैं जो किसी तरह के छात्रवृत्ति किसी भी भते या फिर इससे पहले किसी  Kushal Yuva Program का लाभ ना ले रहा हो।

. इस योजना के तहत जो नागरिक शिक्षित है लेकिन बेरोजगार हैं वह कुशल युवा प्रोग्राम के पात्र समझे जाएंगे।

Bihar Kushal Yuva Program 2023 आयु सीमा

आप सभी को बता दे बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना ( Bihar Kushal Yuva Program 2023 ) के तहत आवेदन करने वाले आवेदक की आयु सीमा निर्धारित कर दिया गया है जिसके तहत आवेदक की आयु 15 वर्ष से 28 वर्ष तक रखी गई है।

. सामान्य :15 से 28 साल

. SC/ST/PWD : 15 से 33 साल

. OBC: 15 से 31साल

Bihar Kushal Yuva Program 2023 : आवश्यक कागजात

. आधार कार्ड

. पैन कार्ड

. वोटर आईडी कार्ड

. निवास प्रमाण पत्र

. आय प्रमाण पत्र

. आयु प्रमाण पत्र

. पासपोर्ट साइज फोटो

. मोबाइल नंबर

Bihar Kushal Yuva Program 2023 – आवेदन प्रक्रिया

. आवेदक को सबसे पहले उनके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

. इसके बाद आवेदक को होम पेज पर Bihar Kushal Yuva Program के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

. आवेदक अब इसके बाद Click Here to Apply Online के विकल्प पर क्लिक करेंगे।

. इसके बाद आपके सामने एक Online Application form खुलकर सामने आएगा।

. आवेदक अब इस Online Application form मैं पूछे गए सभी जानकारी को सही-सही भर दे।

. इसके बाद आवेदक इसमें जरूरत के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर फॉर्म के साथ अटैच कर दे।

. आवेदक अब इस Online Application form को सबमिट के विकल्प पर फॉर्म को Submit कर दे।

. इस तरह से आप अपना Bihar Kushal Yuva Program 2023 के लिए आवेदन कर पाएं।

Important Link

Online Apply Click Here
Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top