PPU UG Admission 2024 Online Apply

PPU UG Admission 2024 Online Apply : Patliputra university ug Admission 2024-28 Link hua jaari

PPU UG Admission 2024 – आप सभी को बताना चाहते हैं कि यदि आप पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स में नामांकन करवाना चाहते हैं तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकालकर आ रही हैं क्योंकि आप सभी को पता होगा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक में दाखिला के लिए आवेदन  अब नए सिरे से 4 वर्षीय स्नातक कोर्स के लिए नामांकन प्रक्रिया 02 मई 2024 से शुरू की जा रही है आप सभी छात्र-छात्राएं स्नातक कोर्स B.A,B.Sc,B.Com Courses मैं नामांकन के लिए आप सभी 30 जून 2024 ( आवेदन करने की अंतिम तिथि ) तक आवेदन कर सकते हैं।

आप सभी को इस आर्टिकल में PPU UG Admission 2024 -28 मैं लगने वाले आवश्यक दस्तावेज योग्यता आवेदन शुल्क सेमेस्टर वाइज शुल्क कब क्या होने वाली है एवं आप सभी को आवेदन कैसे करना है जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार से बताने जा रहे हैं इसलिए आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके आप सभी को इस आर्टिकल के अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराई जाएगी जहां से आप सभी आसानी से Patliputra University UG Admission 2024 Online Apply कर सकते हैं।

PPU UG Admission 2024 – 28 – संक्षिप्त में

Name of the University Patliputra University
Name of the Article Patliputra University UG Admission 2024-28
Type of Article Admission
Session 2024-2028
Required Education 12th Passed With 55% Marks
Apply Mode Online
Selection Mode Marks Based
Online Apply Starts Date 02-05-2024
Last Date 30-06-2024
Class Starts Date 04-07-2024

Patliputra University UG Admission 2024 – 28 4 वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी जाने पूरी जानकारी ?

आप सभी को बता दें कि बिहार में नई शिक्षा पॉलिसी लागू कर दी गई है अब बिहार के सभी विश्वविद्यालय में 4 वर्षीय पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं आप सभी को पता होगा कि  अब नई शिक्षा नीति के अनुसार सत्र 2024 से 2028 के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ करने जा रही है जिसकी पूरी जानकारी आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं इसलिए आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

आपकी जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि PPU UG Admission 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 मई 2024 से शुरू होने जा रही है आप सभी का आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारण कर लिया गया है आप सभी का आवेदन 30 जून 2024 तक चलने वाली है साथ ही साथ आप सभी का कक्षा संचालन का भी तिथि जारी हो चुका है जिसकी पूरी जानकारी इस प्रकार है –

PPU University Application form 2024 – Important Date

Application Form Starts 02-05-2024
Last Date of Apply 30-06-2024
Class Starts Date 4 July 2024
1st Semester Mid Test Soon
1st Semester Exam Date Soon

PPU University UG Admission 2024 – 28 Application Fees

Category Fees
Gen/OBC/EWS Soon
BC/EBC
SC/ST
Payment Mode Online

PPU University UG Admission 2024 – आवश्यक दस्तावेज –

आप सभी को बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में नामांकन कराने के लिए आप सभी छात्र छात्राओं को नीचे बताए गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति करनी होगी जो इस प्रकार है –

. दसवीं का मार्कशीट

. 12वीं का मार्कशीट

. 12वीं का सर्टिफिकेट

. माइग्रेशन सर्टिफिकेट

. आधार कार्ड

. पासपोर्ट साइज फोटो

. सिग्नेचर

. ईमेल आईडी

. मोबाइल नंबर

. जाति प्रमाण पत्र

आप सभी को सभी दस्तावेज को स्कैन करके अपने पास सुरक्षित रखना होगा।

PPU University UG Admission 2024 – 28 Eligibility Criteria –

आप सभी को बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में नामांकन करवाने के लिए आप सभी छात्र छात्राओं को नीचे बताए गए सभी योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो इस प्रकार हैं –

. B.SC – आप सभी को बता दे कि जो उम्मीदवार ने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड से इंटर परीक्षा पास किया है या अन्य बोर्ड /ICSE/CBSE/Other Board वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने बारहवीं कक्षा पास कर लिया है।

. BA – आप सभी को बता दें कि जो उम्मीदवार ने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड से इंटर परीक्षा पास किया है या अन्य बोर्ड/ICSE/CBSE/Other Board वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जिसको 12वीं कक्षा में कम से कम 45% अंक होने चाहिए।

. B.Com – आप सभी को बता दें कि जो उम्मीदवार ने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड से इंटर परीक्षा पास किया है या अन्य बोर्ड /ICSE/CBSE/Other Board वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं जिसको 12वीं कक्षा में I.Com  लिया था और उनका नंबर कम से कम 45% अंक होने चाहिए।

PPU Graduation Admission 2024 Total Semester –

आप सभी को बता दें कि यदि आप बिहार से ग्रेजुएशन में नामांकन करवाते हैं तो अब आप सभी को कूल 8 सेमेस्टर होंगे।

PPU UG Admission 2024 के तहत मिलने वाले डिग्री –

सेमेस्टर उपाधि एवं डिग्री
2semester पूरा करने पर Under Graduate Certificate
4 सेमेस्टर पूरा करने पर Under Graduate Diploma
6 सेमेस्टर पूरा करने पर Under Graduate Bachelor Hons

PPU Graduation Admission 2024 Fee

सेमेस्टर फिश और परीक्षा शुल्क
सेमेस्टर 1  

. फीस -रु2225

. परीक्षा शुल्क – रुपया 600

सेमेस्टर 2  

. फीस -रु2005

. परीक्षा शुल्क – रुपया 600

सेमेस्टर 3  

. फीस -रु2005

. परीक्षा शुल्क – रुपया 600

सेमेस्टर 4  

. फीस -रु2005

. परीक्षा शुल्क – रुपया 600

सेमेस्टर 5  

. फीस -रु2005

. परीक्षा शुल्क – रुपया 600

सेमेस्टर 6  

. फीस -रु2005

. परीक्षा शुल्क – रुपया 600

सेमेस्टर 7  

. फीस -रु2005

. परीक्षा शुल्क – रुपया 600

सेमेस्टर 8 . फीस -रु2005

. परीक्षा शुल्क – रुपया 600

Total 16,290

 

How to Apply Online for PPU University UG Admission 2024 – 28 ?

आप सभी छात्र-छात्राएं जो चाहते हैं पटना यूनिवर्सिटी से UG Course मैं नामांकन करवाना तो आप सभी को नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार हैं –

. PPU UG Admission 2023 के लिए आप सभी को सबसे पहले इनके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

. होम पेज पर आने के बाद आप सभी को वहां पर Online Apply का लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करना है।

. क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने New Registration का विकल्प मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा।

. क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने दिशा निर्देश खुलेगा जिससे ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा और प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

. क्लिक करने के बाद आप सभी के सामने Common Admission Form खुलेगा जिसे ध्यान पूर्वक भरना होगा।

. आप सभी को मांगे जाने वाले सभी जानकारी को सही-सही दर्ज करेंगे एवं सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करेंगे।

. अब आप सभी को Preview Page आएगा जिसमें अपने सभी जानकारी को अच्छे से मिलान करना है।

. आप सभी का सारा जानकारी सही हो तो आप सभी को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें अन्यथा कोई डिटेल गलत हो तो Edit/Modify के विकल्प पर क्लिक करेंगे।

. अपनी जानकारी को सुधार करेंगे फिर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करेंगे।

. उसके बाद आप सभी को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।

. इसके बाद आप सभी को प्रिंट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।

आप सभी को ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से पटना विश्वविद्यालय में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आप सभी अपना पढ़ाई को शुरू कर सकते हैं।

Important Link

Direct Link To Apply Online Click Here
Guideline Notification Click Here
Telegram Group Click Here
Official Website Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top