Sarkari Teacher Without B.Ed

Sarkari Teacher Without B.Ed : बिना B. Ed के भी शिक्षक बनने का सपना कर सकते पूरा जाने क्या है पूरी मामला

Sarkari Teacher Without B.Ed : आप सभी को बताना चाहते हैं कि क्या आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं और आपने अभी तक b.ed की डिग्री नहीं प्राप्त किया है तो अब आपको कोई समस्या की बात नहीं है क्योंकि आप सभी बिना b.ed के भी शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते हैं इस आर्टिकल में इसके पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी आपकी जानकारी के लिए आप सभी को बता दें कि Sarkari Teacher Without B.Ed से जुड़ी एक अपडेट निकल कर आ रही है जिसके बारे में आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं इसलिए आप सभी इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सके इस आर्टिकल के अंत में सभी महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराई जाएगी जहां से आप सभी आसानी से आने वाले आर्टिकल के अपडेट का लाभ ले पाएंगे।

Sarkari Teacher Without B.Ed –

आप सभी को बता दें कि यदि आप सभी के मन में यह सवाल घूम रहा है कि आप सभी बिना b.ed किए Sarkari Teacher Without B.Ed तो हम आप सभी को इस आर्टिकल में पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

सरकारी शिक्षक बनने को लेकर आम धारणा क्या है ?

आप सभी को जानकारी के लिए आपको बता दें कि आमतौर पर यह नियम व योगिता के बारे में सभी जानते हैं कि सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में प्रायमरी ,अप्पर प्राइमरी, सेकेंडरी ,सीनियर सेकेंडरी लेवल पर शिक्षक के तौर पर कार्य करने के लिए आप सभी को b.ed करना अनिवार्य माना जाता है और कहीं ना कहीं यह सत्य भी है।

लेकिन इसके भी कुछ अपवाद है अर्थात कुछ मामलों में ऐसा पाया गया है जहां पर आप सभी को शिक्षक बनने के लिए b.ed की डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है और आप सभी बिना b.ed के डिग्री के ही आप शिक्षक बनने के लिए अप्लाई कर पाते हैं।

बिना b.ed के शिक्षक बनने का सपना देखने वाले के सपने को पूरा करता है PGT Computer Science का पद ?

. आप सभी को बता दें कि यहां पर हम आपको प्रमुखता के साथ बताना चाहते हैं कि केंद्र सरकार के विद्यालयों राज्य सरकार के विद्यालय वह नवोदय विद्यालय में जब भी PGT Computer Science के पद पर भर्ती निकलती है तो इन भर्तियों में b.ed को अनिवार्य योग्यता के तौर पर स्वीकार नहीं किया जाता है।

. अर्थात आप सभी बिना b.ed के भी PGT Computer Science के टीचर बनकर शिक्षक बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।

PGT Computer Science का शिक्षक बनने के लिए योग्यता क्या चाहिए ?

आप सभी को बता दें कि PGT Computer Science टीचर बनने के लिए b.ed होना जरूरी नहीं है लेकिन इसके लिए आप सभी अभ्यर्थी को कंप्यूटर साइंस या IT मे B.E / B.Tech होना चाहिए तभी आप सभी शिक्षक बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

PGT Computer Science टीचर के तौर पर प्रमोशन दिलाता है b.ed कोर्स ?

.‌ आप सभी को बता दें कि अगर आप बीना b.ed के PGT Computer Science के टीचर बन जाते हैं लेकिन अगर आप सभी को प्रमोशन चाहिए होता है तो इसके लिए आप सभी को b.ed होना जरूरी होता है।

Important Link

Sarkari Yojana Click Here
Telegram Group Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top